Kendriya Vidyalaya Sangathan KVS Teaching and Non Teaching Various Post Result, Interview Letter, Skill Test Admit Card 2023 for 13404 Posts
KVS TGT / PGT Interview Letter:- केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी और पीजीटी टीचर के पद पर इंटरव्यू के लिए चुने गए उम्मीदवारों की लिस्ट और इंटरव्यू की तारीख वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी और पीजीटी टीचर के पदों पर भर्ती के लिए इस साल बंपर वैकेंसी निकली थी. इन पदों पर लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू का इंतजार कर रहे हैं युवाओं का इंतजार खत्म हो चुका है. केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से टीजीटी पीजीटी टीचर भर्ती के लिए इंटरव्यू लेटर जारी कर दिया गया है.
इन शहरों में होंगे इंटरव्यू
केवीएस की और से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पीजीटी के 12 और टीजीटी के 9 विषयों के लिए 15 से 30 मई तक इंटरव्यू आयोजित किये जायेंगे। ये इंटरव्यू दिल्ली, गुरुग्राम, भोपाल, लखनऊ, हैदराबाद, भुवनेश्वर, कोलकाता, मुंबई और देहरादून के सेंटर्स पर आयोजित होंगे। उम्मीदवारों को तय तारीखों पर इंटरव्यू के लिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होना होगा।
Name of Post: | KVS TGT / PGT Interview Letter Download Kaise Karein, kvs tgt / pgt interview letter downalod kaise karein hindi |
Published By: | DailySarkariUpdate, www.dailysarkariupdate.com Result Update |
Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS)
KVS Various Teaching / Non Teaching Recruitment 2022
KVS Recruitment 2022 Advt No. : 15-16/2022 Short Details of Notification
Important Dates
- Application Begin : 05/12/2022
- Last Date for Apply Online : 02/01/2023
- Last Date for Pay Exam Fee : 02/01/2023
- Correction Date: 06-08 January 2023
- Exam Date: 07/02/2023 to 06/03/2023
- Admit Card Available : Before Exam
- Answer Key Available : 06/03/2023
- Result Available : April 2023
- TGT PGT Interview Letter Available : 03/05/2023
Application Fee
- General / OBC / EWS :
- Assistant Commissioner : 2300/-
- Principal / V Principal : 2300/-
- Junior Secretarial Assistant / Stenographer : 1200/-
- TGT / PGT / Primary Teacher / Other Post : 1500/-
- SC / ST : 0/-
- PH (Divyang) : 0/-
- Pay the Exam Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Only.
Kendriya Vidyalaya Sangathan KVS Notification 2022 Age Limit Details
- Minimum Age : As per Post
- Maximum Age : 27-50 Years Post Wise
- Age Relaxation Extra as per Recruitment Rules in Kendriya Vidyalaya Sangathan KVS Various Teaching & Non Teaching Recruitment 2022 Notification Rules 2022.
👇Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)👇 |
|
Download TGT PGT Interview Letter | |
Download Official Notification | Click Here |
Official Site | Click Here |
More Latest Updates | Click Here |
Join Telegram For More Updates | Join Telegram |
Pariksha Ki Taiyari Online | Click Here |
Join Youtube For Details | Click Here |
Download Official Application | Click Here |
KVS PGT और TGT पद के लिए इंटरव्यू लेटर रिलीज, ये रहा डाउनलोड लिंक
KVS PGT TGT Interview Call Letter Released: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कुछ समय पहले पीजीटी, टीजीटी और अन्य पद पर बंपर भर्ती निकाली थी. इनके लिए चयन प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है. पहले चरण पूरे होने के बाद अब इंटरव्यू की बारी है. पीजीटी और टीजीटी पद के लिए इंटरव्यू आयोजित होने हैं. इनके लिए केवीएस ने इंटरव्यू कॉल लेटर जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस राउंड में शामिल होने वाले हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – kvsangathan.nic.in.
इन डेट्स पर आयोजित होंगे इंटरव्यू
केवीएस के ये इंटरव्यू पीजीटी के 12 विषयों और टीजीटी के 9 विषयों के लिए आयोजित होंगे. इंटरव्यू के लिए तारीख तय हुई है 15 से 30 मई 2023. बता दें कि इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में पाए अंकों के आधार पर किया गया है. ये कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 12 फरवरी से 11 मार्च 2023 के बीच आयोजित हुई थी.
इन सेंटर्स पर लिया जाएगा एग्जाम
चुने हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट केवीएस की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. इन्हीं कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए जाना है. केवीएस के टीजीटी और पीजीटी पद के लिए इंटरव्यू का आयोजन दिल्ली, गुरुग्राम, भोपाल, लखनऊ, हैदराबाद, भुवनेश्वर, कोलकाता, मुंबई और देहरादून में होगा.
KVS Interview Letter ऐसे डाउनलोड करें
स्टेप 1- इंटरव्यू लेटर पाने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3- इसके बाद KVS Teaching and Non Teaching Various Post Result, Interview Letter के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4- मांगी गई डिटेल्स फीड करके लॉगिन करें.
स्टेप 5- लॉगिन होते हैं उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 6- लेटर की हार्ड कॉपी प्रिंट लेकर रख लें.
कब और कहां होगा इंटरव्यू?
इंटरव्यू के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची और उम्मीदवारों के इंटरव्यू की तारीख केवीएस वेबसाइट पर उपलब्ध है. इंटरव्यू का आयोजन दिल्ली, गुरुग्राम, भोपाल, लखनऊ, हैदराबाद, भुवनेश्वर, कोलकाता, मुंबई और देहरादून केंद्र में आयोजित किया जाएगा.
केवीएस में 15 से 30 मई तक पीजीटी के 12 विषयों के लिए और टीजीटी के 9 विषयों के के लिए इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को 12 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित कंप्यूटर आधारित टेस्ट में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया है.
KVS Admit Card Download DIRECT Link
अगर आपको ऊपर दी गई KVS Admit Card Download करने की प्रक्रिया में कोई दिक़्क़त आ रही है, तो आप नीचे दिए हुए DIRECT Links पर भी क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। DIRECT Link पर क्लिक करने के बाद आपको सिर्फ़ अपना Roll Number, Date of Birth और स्क्रीन में दिख रहा Security Pin टाइप करना है, और Submit करके अपना एडमिट कार्ड काफ़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।