DailySarkariUpdateLogo

BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023: बिहार दारोगा 5 अक्टूबर से करें आवेदन 1275 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023

Join My Telegram GroupClick Here
Join My WhatsApp GroupClick Here
Download Android AppClick Here

5/5
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Print

BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023: बिहार दारोगा 5 अक्टूबर से करें आवेदन 1275 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023: BPSSC बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा सब-इंस्पेक्टर भर्ती अर्थात बिहार पुलिस दरोगा के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिसमे कुल पदों की संख्या 1275 दी गयी है जिसमे भारत का कोई भी नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | बिहार दरोगा बहाली के बारे में विस्तृत जानकारी इस आर्टिक्ल के माध्यम से देखते है और समझते हैं इसके आवेदन का क्या Process है |

नमस्कार दोस्तों मैं अरविन्द स्वागत करता हूँ आपका अपने इस Bihar Police SI Recruitment 2023 के पोस्ट में आज हम Bihar Police SI Vacancy List 2023 के बारें में पूरा Analysis करने वाले हैं और जानने वाले हैं की इसमें कितनी आयु सीमा चाहिए इस फॉर्म को भरने के लिए और हम यह भी जानेंगे की Bihar Police 1275 Daroga ( SI ) Vacancy 2023 के लिए कितना  Application Fees रखा गया है तो आइये शुरू करते हैं और जानते है Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023 Apply Online for 1275 SI Post से जुडी सम्पूर्ण जानकारी :-

BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023
BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023

 

Bihar Police SI Recruitment 2023: Short Details

Recruitment Organization Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC)
Post Name Sub-Inspector of Bihar Police
Advt No. 02/2023
Vacancies 1275
Salary/ Pay Scale Rs. 35400- 112400/- (Level-6)
Job Location Bihar
Last Date to Apply 5 November 2023
Mode of Apply Online
Category Bihar Police Daroga Notification 2023
Official Website bpssc.bih.nic.in




Bihar Police SI Online Date

Bihar Police Daroga Online Date 2023: बिहार पुलिस दरोगा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन डेट की घोसना कर दी गयी है,जिसकी जानकारी निम्नलिखित है — BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023

Apply Online Start 05/10/2023
Online Last date 05/11/2023
Pay Fee Last Date 05/11/2023
Exam Date Notified Soon




Bihar Police SI Daroga Application Fee

Bihar Police SI Vacancy Application Fee : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा पिछले विज्ञापनों को देखें तो इसमें बिहार दरोगा के लिए आवेदन शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है इसलिए इस बार भी निचे दिए गे तालिका के अनुसार ही आवेदन शुल्क हो सकता है। परन्तु अगर कोई वदलाव होता है तो इसके लिए बाद में नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा तो यहाँ पर अपडेट कर दिया जायेगा।

READ ALSO:-  Bihar LRC Recruitment 2023 : बिहार राजस्व विभाग में 10,101 पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
GEN/EWS/OBC  700
SC/ST  400
Payment Mode Online




Bihar Daroga Age Limit (As On 01/08/2023)

 

Bihar Daroga Bharti Age Limit : बिहार पुलिस नियुक्ति नियमावली के अनुसार उम्र सीमा पहले से निर्धारित है  जो की निम्नलिखित तालिका के अनुसार है और जिसमे आप देख सकते हैं की अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एवं अन्य आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थिओं की न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष  है और अधिकतम उम्र सिमा विभिन श्रेणी के लिए अलग अलग है जो की निचे देख सकते हैं|

आयु की गणना 01-08-2023 से होगी।(1) अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरुषों के के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष तथा महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष ।(2) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष।(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों एवं महिलाओं तथा थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष। BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023

GEN/EWS (Male) 20-37 Year
Gen/EWS (Female) 20-40 Year
BC/EBC (Male/Female) 20-40 Year
SC/ST 20-42 Year
Bihar-Police-Sub-Inspector-SI-Recruitment-2023
Bihar-Police-Sub-Inspector-SI-Recruitment-2023
Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023 Eeducational Qualification

 

Bihar Police SI Recruitment Educational Qualification : बिहार पुलिस में दरोगा पद अर्थात सब-इंस्पेक्टर के पोस्ट पर नियुक्ति के लिए योग्यता स्नातक निर्धारित है अर्थात – किसी भी मान्यता प्राप्त विस्वविद्यालय से किसी भी विषय में कम से कम स्नातक की डिग्री होनी चाहिए अथवा इसके समकक्ष कोई भी डिग्री जैसे BCA, B.Tech.B.Pharm आदि। BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023

पद का नाम  योग्यता 
अवर निरीक्षक / SI Daroga Graduation In Any Reconized University | स्नातक की डिग्री अथवा इसके समकक्ष कोई भी डिग्री जैसे BCA, B.Tech.B.Pharm आदि। 




बिहार 1275 दारोगा भर्ती 2023 Category wise Vacancy

 

रिक्तियों में 441 पद अनारक्षित हैं। एससी के 275, एसटी के 16, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 238, पिछड़ा वर्ग के 107, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 82, ईडब्ल्यूएस के 111, ट्रांसजेंडर के 05 पद आरक्षित हैं। BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023

READ ALSO:-  Bihar Vidhan Sabha Security Guard Recruitment 2023 : बिहार विधानसभा सुरक्षा प्रहरी नई बहाली,ऐसे करे आवेदन
Category Total Female 35%
General 441 153
BC 107 36
EBC 238 75
EWS 111 34
SC 275 66
ST 16 04
Transgender 05 NA
Total
1275 368
Bihar-Police-SI-Vacancy-2023-Details
Bihar-Police-SI-Vacancy-2023-Details




Bihar si Physical Eligibility

ऊंचाई (लंबाई)
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(3) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।

Physical Test Male  Female
Height GEN/BC/EWS – 165 cms

EBC/SC/ST- 160 cms

155 cms
Chest GEN/BC/EBC/EWS= 81-86cms

SC/ST= 79-84cms

NA
Running 1.6KM (1Mile In 6.30 Min) 01 KM in 6 Min
High Jump 4Feet 3 feet
Long Jump 12 feet 9 feet
Gola Fek 16 पौंड का गोला 16 फ़ीट फेकना है  12 पौंड का गोला 10 फ़ीट फेकना है 




Bihar Daroga Syllabus Pattern 2023 BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023

प्रथम चरण- प्रारंभिक परीक्षा
विषय प्रश्न मार्क्स
सामान्य ज्ञान & समसामयिकी 100 200
समय 02 घंटे

द्वितीय चरण- मुख्य परीक्षा में दो पेपर होगा BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023

पेपर- 01

सामान्य हिन्दी

100 200
पेपर- 02

सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता

100 200
समय 02 घंटे

How to Apply Bihar Police SI Vacancy 2023?

स्टेप 1 – पोर्टल पर नया पंजीकरण करें

  • Bihar Police SI Vacancy 2023  मे,  भर्ती  हेतु  अप्लाई करन के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Bihar Police SI Vacancy 2023

  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Bihar Police  का टैब मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके  सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको कुछ इस प्रकार के विकल्प मिलेगे –
Date  Subject
30-09-2023 Advt. 02/2023: For selection of Police Sub-Inspectors in Home (Police) Dept., Govt. of Bihar. Bihar Police SI Vacancy 2023
विज्ञापन संख्या 02/2023: बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सूचना.
  • अब यहां पर आपको Advt. 02/2023: For selection of Police Sub-Inspectors in Home (Police) Dept., Govt. of Bihar. ( Online Application Link Will Active On 05.10.2023 )  का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Bihar Police SI Vacancy 2023

  • अब इस पेज पर आपको Click Here For New Registration ( Registrations will start from 05.10.2023 )  का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  रजिस्ट्रैशन फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा और
  • अन्त में, आपको  सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका  लॉगिन आई.डी एंव पासवर्ड  मिल जायेगा जिसे आपको  सुरक्षित  रखना होगा।

स्टेप 2 – लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करें

  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक  ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद आपको  पोर्टल मे लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका  एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड  करना होगा,
  • इसके बाद आपको  आवेदन शुल्क  का ऑनलाइन पेमेंट  करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपको  सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके  आवेदन की रसीद  मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट  करना होगा आदि।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस  भर्ती  मे  ऑनलाइन आवेदन  कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023

👇Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)👇

Apply Online Click Here




Bihar Police SI Recruitment 2023 Notification PDF Click Here
Official Site Click Here




More Latest Updates Click Here
Join Telegram For More Updates Join Telegram
Join Youtube For Details Click Here
READ ALSO:-  Indian Army JCO Recruitment 2023 : आर्मी की तरफ से निकली नई भर्ती, ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू