[ad_1]
Mukesh Amabani House : काफी मेहनत के बाद मुकेश अंबानी ने अपने जिंदगी में काफी सारी काबिलियत हासिल की है और वह देश ही नहीं बल्कि विश्व के 1 बड़े बिजनेस टाइकून हैं. मुकेश अंबानी ने अपने मेहनत के बदौलत बहुत बड़े मुकाम को हासिल कर लिया है और उनका घर किसी राज महल से कम नहीं है.
मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया देखने में बेहद खूबसूरत है साथ ही साथ उसकी तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है मानो वह किसी राज महल की तस्वीर हो. आज हम आपको मुकेश अंबानी के घर की कुछ खूबसूरत फोटो को दिखाने वाले हैं.
Mukesh Amabani House Pictures
जाहिर तौर पर मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया किसी राजा-महाराजा के महल से कम नहीं है. हो भी क्यों ना? रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी भारत के पहले नंबर के रईस हैं और उनकी दौलत किसी शहंशाह की रियासत से कम नहीं है.
इस शानदार घर में रहने से पहले मुकेश अंबानी अपने परिवार और छोटे भाई अनिल अंबानी के साथ रहते थे. दोनों भाईयों ने मुंबई की सबसे मंहगा संपत्तियों में से एक इस 17 मंजिला इमारत को खरीदा था जिसमें समुद्र से उठने वाली हवाओं का लुत्फ लिया जा सकता था.
श्लोका अंबानी की एक तस्वीर, निवास के एक और तस्वीर घर के अंदर की खूबसूरती के बार में खुलासा करती है, जो शाही कालीनों, बहुत खूबसूरत नक्काशीदार चांदी के बर्तन और ताजा गुलाब के साथ किया गया है.
ये घर मुंबई के कफ परेड इलाके में हैं. ये वहीं घर है जिसे स्वर्गीय धीरू भाई अंबानी अपने इंटरव्यू में अक्सर ‘घर’ कहा करते थे.
[ad_2]