Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u661813530/domains/dailysarkariupdate.com/public_html/wp-content/plugins/elementor-pro/modules/dynamic-tags/tags/post-featured-image.php on line 36

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u661813530/domains/dailysarkariupdate.com/public_html/wp-content/plugins/elementor-pro/modules/dynamic-tags/tags/post-featured-image.php on line 36

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u661813530/domains/dailysarkariupdate.com/public_html/wp-content/plugins/elementor-pro/modules/dynamic-tags/tags/post-featured-image.php on line 36

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u661813530/domains/dailysarkariupdate.com/public_html/wp-content/plugins/elementor-pro/modules/dynamic-tags/tags/post-featured-image.php on line 36
Viral Girl Saloni: वायरल गर्ल सलोनी का जीवन परिचय | Viral Girl Saloni Biography in Hindi 2023 - DailySarkariUpdate.Com: सरकारी योजना का खजाना
DailySarkariUpdateLogo

Viral Girl Saloni: वायरल गर्ल सलोनी का जीवन परिचय | Viral Girl Saloni Biography in Hindi 2023


Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u661813530/domains/dailysarkariupdate.com/public_html/wp-content/plugins/elementor-pro/modules/dynamic-tags/tags/post-featured-image.php on line 36

Join My Telegram GroupClick Here
Join My WhatsApp GroupClick Here
Download Android AppClick Here

5/5
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Print

Viral Girl Saloni: वायरल गर्ल सलोनी का जीवन परिचय | Viral Girl Saloni Biography in Hindi 2023

Viral Girl Saloni: आज वायरल गर्ल सलोनी के बारें में हर ब्यक्ति जानना चाहता है वो जानना चाहता है की वायरल गर्ल सलोनी कौन है , कहाँ की है, वायरल गर्ल सलोनी कैसे वायरल हुई तो आज के इस पोस्ट में आप अपने सभी प्रश्नो के उत्तर जान पाएंगे क्योकि यहाँ वायरल गर्ल सलोनी से जुडी हर जानकारी उपलब्ध है |

Bihar Girl Saloni रातो रात हो वायरल Viral Girl Saloni Biography in Hindi

सलोनी तिलौथू प्रखंड के पतलूका मध्य विद्यालय स्कूल में पढ़ती है और जो वीडियो वायरल हुआ है उस वीडियो में स्कूल के किसी निजी कार्यक्रम में सलोनी अपने गाने को अपने प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षकों के सामने प्रस्तुत कर रही है| सलोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

इस गाना के माध्यम से सलोनी समाज के सभी लोगों को शराब के प्रति जागरूक कर रही हैं कि कैसे शराब लोगों का जान ले सकती है| सलोनी का कहना है कि शराब नहीं पीना चाहिए और इसको इतने अच्छे तरीके से गाकर सुनाया है कि लोग इस वीडियो को बहुत सारा प्यार दे रहे हैं| Viral Girl Saloni Biography in Hindi

Viral Girl Saloni
Viral Girl Saloni

सलोनी का गाना कुछ इस प्रकार है कि नशा ना करना नशा से डर है नशा जहर है जीते जी है मर जाना और इसी गाने की वजह से रातों-रात इनका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग चला गया और यह पॉपुलर हो गई|

इन दिनों सलोनी का शराब बंदी वाला गाना काफी वायरल हो रहा है। इस लड़की ने जो शराब बंदी पे गाना गा कर जो मेसेज दिया है वह काबिले तारीफ है और इनके गाने ने लाखों लोगो के दिल को जीत लिया और वह रातो रात फेमस हो चुकी है। हर कोइ जनना चाहता है की ये वायरल गर्ल कौन है। इनके इंटरव्यू का विडियो पोस्ट के अंत में डाल दूंगा उम्मीद है आप जरुर देखेंगे। दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको वायरल गर्ल सलोनी की जीवन परिचय, उम्र, लंबाई, बॉय फ्रेंड और संपत्ति के बारे में विस्तार में बताएँगे।

READ ALSO:-  Jan Aadhar Card Kaise Banaye 2023: जन आधार कार्ड के बारें में जान लें यह जानकारी | घर बैठे अपना जन आधार कार्ड बनाये |
Viral Girl Saloni Biography in Hindi
Viral Girl Saloni

वायरल गर्ल सलोनी का जीवन परिचय (Viral Girl Saloni Biography in Hindi)

नाम सलोनी कुमारी
उपनाम वायरल गर्ल सलोनी
जन्म ज्ञात नहीं
जन्म स्थान (तिलौथू पश्चिमी पंचायत) रोहतास, बिहार , भारत
पिता नन्द किशोर
माता ज्ञात नहीं
प्रोफेशन स्टूडेंट, गायिका
शिक्षा 8वी (जारी)
स्कूल मध्य विद्यालय पतलूका
धर्म हिन्दू
जाती कुशवाहा
वैबाहिक स्थति अविवाहित
बॉय फ्रेंड ज्ञात नहीं
नेट वर्थ ज्ञात नहीं
वजन 40 किलोग्राम
ऊंचाई 5 फीट 1 इंच
राशि कुम्भ राशी
बॉडी माप ज्ञात नहीं
अखो का रंग काला
बालो का रंग काला
हॉबी गाना, पढ़ना
आयु 13 वर्ष

Madhya Vidyalaya Patluka बिहार का सबसे प्रसिद्ध स्कूल

मध्य विद्यालय पतलू का आए दिनों चर्चा का विषय बना रहता है कभी अपने बच्चों की शानदार प्रदर्शन के कारण तो कभी स्वच्छता अभियान के कारण इस स्कूल का बनावट ही आकर्षण का केंद्र है बता दें कि इस स्कूल को ट्रेन की बोगी की तरह बनाया गया बच्चों का क्लास रूम को अच्छे तरीके से डिजाइन किया गया है| Viral Girl Saloni Biography in Hindi

इस स्कूल में बच्चे का पढ़ाई तो अच्छे से कराया जाता है इसके साथ-साथ खेलकूद और बच्चे का जिस भी फील्ड में रूचि है उस पर अधिक ध्यान दिया जाता है और इसी का जीता जागता उदाहरण है सलोनी कुमारी इस लड़की ने अपनी गायकी से पूरे भारत को बता दिया कि सफलता किसी का मोहताज नहीं होता Viral Girl Saloni

Viral Girl Saloni Song वायरल गर्ल सलोनी

शराब के खिलाफ गाना गाके viral Girl Saloni राता रात वायरल हुई सलोनी बिहार के रोहतास ज़िल्ले के एक सरकारी स्कुल के छात्रा है, स्कुल की एक कार्यक्रम मे सलोनी को गाना गाने का मौका मिलता है , सलोनी की सुरीली आवाज़ सबके दिल  जितलेता है, सलोनी के गाना गाते समय उस स्कुल के प्रधानचार्य ने वीडियो बना के अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर देते है, उपलोड होते ही वीडियो वायरल गई , नशा मुक्ति के ऐ गाने जिला के शिक्षा पदाधिकारी के कानो मे जा परी, ऐ गाने उनका भी दिल जीत लिया। रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सलोनी को सम्मानित किया और नशा मुक्ति पर कई गीत गाये। इस दौरान सलोनी की तारीफ हर किसी ने की। उसके बाद सलोनी को एक दिन के लिए जिले का DEO बनाया गया और दीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा शराब बंदी पर के ऐ गाना वास्तमे हमारे देश के नागरिकको नशा मुक्त करने मे बहुत मदत करेंगी. Viral Girl Saloni

बिहार रोहतास जिला के रातों रात वायरल होने वाली सलोनी की कहनी

बिहार राज्य रोहतास जिला तिलौथू प्रखंड के एक गांव जिसका नाम अलीनगर है और इस गांव के बाहर एक घर में सलोनी का जन्म हुआ है सलोनी के माता पिता मजदूरी करते हैं घर खपरे का है, और कच्ची दीवार से बना है सलोनी 8 वीं क्लास में गांव के ही बगल वाले स्कूल में पढ़ती है स्कूल का नाम उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतलुका है, पूरे बिहार में यह स्कूल स्वक्षता के लिए चौथे नंबर पर आयी है और इस स्कूल को ₹25000 की इनाम राशि भी मिला है Viral Girl Saloni
साफ-सफाई को ध्यान रखने के लिए इस स्कूल में पढ़ने वाला हर बच्चों को ड्रेस में और समय पर स्कूल पहुंचना होता है, बिहार के यह सरकारी स्कूल का पूरे बिहार में अलग ही पहचान है। इसी स्कूल में सलोनी कुमारी भी पढ़ती है।इस स्कूल में क्लास शुरु होने से पहले चेतना सत्र शुरू होता है, चेतना सत्र में बच्चों से अलग-अलग तरह के एक्टिविटीज कराया जाता है, व्याम, देश विदेश के खबर, जेनर नॉलेज इत्यादि इत्यादि के बड़े में बताया जाता है बच्चों को स्कूल में क्या-क्या पढ़ाई होगा उसके बड़े में भी चेतना सत्र में ही बताया जाता है।कुछ दिन पहले चेतना सत्र के दौरान ही सलोनी ने शराब बंदी पर और शराब पीने वाले के ऊपर गाना गाकर बच्चों को सुना रही थी उसी दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने उसका वीडियो बनाकर अपने फेसबुक पेज पर डाल दिए और सलोनी का गाना रातों रात पूरे बिहार में आग की तरफ फैल गया और अगले दिन जब वहां मीडिया के लोग पहुंचते हैं और स्कूल को दिखाते हैं साथ- साथ में सलोनी का भी इंटरव्यू लेते हैं यह इंटरव्यू लोगों को इतना प्रसन्न आया कि 2 दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा फिर क्या था सलोनी और तेजी से वायरल हो गई उसके बाद मीडिया के हुजूम उसके घर पर लगने लगा।
इंटरव्यू के दौरान सलोनी के मां बताती है कि सलोनी के घर कच्चे और खपरे की है जब बरसात के दिन होता है तो घर में पानी भर जाता है और ऊपर से पानी टपकता है, पूरे परिवार सारी रात जाग कर सुबह होने का इंतजार करते हैं भावुक होकर सलोनी के मां ये सारी बात बताई। सलोनी की मां दूसरे के खेत में मजदूरी करती है और पिता भी मजदूरी करते हैं । इसके परिवार वालो के पास एक भी कट्ठा जमीन नहीं है और घर भी सरकारी जमीन में बना हुआ है। Viral Girl Saloni

वायरल गर्ल सलोनी जन्म, परिवार और शिक्षा (Viral Girl Saloni Birth, Family and Education) Viral Girl Saloni Biography in Hindi

सलोनी कुमारी का जन्म बिहार के रोहतास जिले तिलौथू गाव के एक गरीब परिवार में हुआ। इनके पिताजी का नाम नन्द किशोर है जोकि मजदूरी करते है और प्रति दिन 300(तीन सौ) रूपए कमाते है। सलोनी तीन भाई बहन है और इनका गुजारा मुस्किल से चलता है। सलोनी एक सरकारी स्कूल में आठवी कक्षा की छात्रा है, जब स्कूल के प्ले ग्राउंड में इन्होने गाना गया तो सब का मन मोह लिया। खास बात यह है की इन्होने बिहार के लोगो के साथ साथ पुरे देश के लोगो को सलाह दी है। Viral Girl Saloni

READ ALSO:-  NTA Visva Bharati Recruitment 2023 : 700 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन शुरू

वायरल गर्ल सलोनी के बारे में अनकही रोचक तथ्य (Viral Girl Saloni Unkonw Facts)

  • नशे के खिलाप गान गाने के लिए इनको जिले के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सम्मान देने के लिए एक दिन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी भी बनाया ।
  • पत्रकार मनीष कश्यप ने इनको मोबाइल गिफ्ट किया ताकि इनको विडियो बनाने में कोइ दिकत नहीं हो, सलोनी अपने एक गाने से वायरल चेहरा बन गयी है ।
  • इनका गाने के बोल “नशा जहर है, जीते जी मर जाना है” जो की वायरल हुआ है और इन्होने शराब पिने के हानि को अपने गाने के माध्यम से लोगों के सामने रखती है । इनके शिक्षक अनिल कुमार ने अपने फ़ोन से रिकॉर्ड कर के सोशल मीडिया पर डाला था और इनके घर में कोइ भी स्मार्ट फ़ोन नहीं है।
  • सलोनी पढाई के साथ एक सिंगर भी बनाना चाहती है।
  • वह एक इंटरव्यू में कहा वह कभी भी अश्लील गाना नहीं गायेंगी।
  • जब पत्रकार मनीष कश्यप ने इनसे पूछा फेमस एक्टर सब नशे का प्रचार करते है तो तुम्हारे गाने से क्या नाश छोर देंगे तो सलोनी ने जबाब दिया “कोशिश अच्छी रही तो कभी हर नहीं होगी सर एक दिन मुकाम जरुर हाशिल करेंगे”।
  • इनके स्कूल में सगीत सिखाया जाता है जब वह सिक्स क्लास में गयी थी तब से इनके शिक्षक ने गाने को सुनकर कहा था इनके आवाज में अलग ही वाईब है । Viral Girl Saloni

👇Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)👇

सलोनी यूट्यूब चैनल  Click Here
More Update  Click Here
Official Site Click Here
More Latest Updates Click Here
Join Telegram For More Updates Join Telegram
Pariksha Ki Taiyari Online Click Here
Join Youtube For Details Click Here
Download Official Application Click Here
READ ALSO:-  Bihar Badh Rahat Yojana 2023 : बिहार बाढ़ सहायता योजना, मिलेगा 6000/- रूपये ऐसे करे अपनी रजिस्ट्रेशन

वायरल गर्ल सलोनी अफेयर्स, बॉय फ्रेंड (Viral Girl Saloni Affairs, Boy friend)

Saloni Kumar केवल 13 वर्ष की है और आठवी कक्षा में पढ़ती है और फ़िलहाल इनका पूरा ध्यान अपने करियर पर है।

वायरल गर्ल सलोनी नेटवर्थ (Viral Girl Saloni Net Worth )

Viral Girl Saloni बहुत ही गरीब परिवार है लेकिन “नशा जहर है, जीते जी मर जाना है” गाने से वायरल होने के बाद काफी लोगो ने आगे आके सपोर्ट किया है।

Faq Related To Viral Girl Saloni

Q : वायरल गर्ल सलोनी कौन है ?

Ans : वह एक आठवी कक्षा की छात्रा है जो कि नशे मुक्ति गाने के लिए वायरल हुई है ।

Q : वायरल गर्ल सलोनी कौन सा गाना वायरल हुआ है ?

Ans : इनका पहला गाना “नशा जहर है, जीते जी मर जाना है” जोकि बहुत वायरल हुआ ।

Q : वायरल गर्ल सलोनी की आयु क्या है ?

Ans : वह अभी 13 वर्ष की है।

Q : वायरल गर्ल सलोनी की नेट वर्थ क्या है?

Ans : वायरल गर्ल सलोनी की नेट वर्थ ज्ञात नहीं है ।

Q : वायरल गर्ल सलोनी का यूट्यूब चैनल लिंक क्या है ?

Ans : वायरल गर्ल सलोनी का यूट्यूब चॅनेल का लिंक ऊपर दिया गया है । Viral Girl Saloni Biography in Hindi