[ad_1]
MGNREGA Job Card Aadhaar Link : यदि आप भी बिहार के रहने वाले ऐसे जॉब कार्ड धारक है जिनका आधार कार्ड नहीं बना है या फिर जिनका आधार कार्ड, उनके जॉब कार्ड से लिंक नहीं है तो आपके लिए बुरी व दुखदायी खबर है कि, किसी भी समय आपके जॉब कार्ड को रद्द किया जा सकता है लेकिन ऐसा हमारे किभी भी मजदूर भाई – बहन के साथ ना हो इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल मे MGNREGA Job Card Aadhaar Link के बारे मे बतायेगे।
आपको बता दे कि, MGNREGA Job Card Aadhaar Link करने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसकी विस्तृत जानकारी हम आपको इसी आर्टिकल मे प्रदान करेगे ताकि आप जल्द से जल्द अपने जॉब कार्ड से अपने आधार कार्ड को लिंक कर सके औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सके।
अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को लगातार प्राप्त कर सकें।
MGNREGA Job Card Aadhaar Link – Overview
आर्टिकल का नाम | MGNREGA Job Card Aadhaar Link |
आर्टिकल का प्रकार | Latest Update |
राज्य | बिहार |
जॉब कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है? | जी हां। |
जॉब कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने की अन्तिम तिथि क्या है? | 26 जनवरी, 2023 |
लिंक करने का माध्यम क्या है? | ऑफलाइन |
पूरी अपडेट क्या है ? | कृप्या आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें। |
मनरेगा जॉब कार्ड धारको के लिए बुरी खबर, किसी भी समय रद्द हो सकते है 1.84 करोड़ जॉब कार्ड – MGNREGA Job Card Aadhaar Link?
यदि आप भी मनरेगा के लाभार्थी एक जॉब कार्ड धारक है तो आपके लिए यह न्यू अपडेट बेहद जरुरी है जिसके सभी मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
MGNREGA Job Card Aadhaar Link – Highlights
- ताजा मिले अपडेट के अनुसार, 95,000 से अधिक मनरेगा मजदूरो का भुगतान हुआ लम्बित,
- सभी जॉब कार्ड धारको को 26 जनवरी, 2023 तक अपने – अपने जॉब कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है आदि।
बिहार मनरेगा जॉब कार्ड धारकों की बढ़ सकती है मुश्किले, कभी भी रद्द हो सकता है जॉब कार्ड
- हम, आप सभी बिहार के जॉब कार्ड धारकों को ताजा मिली न्यू अपडेट के अनुसार बताना चाहते है कि, आप सभी जॉब कार्ड धारको के जॉब कार्ड को भी रद्द किया जा सकता है,
- ताजा जारी आंकड़ो के अनुसार, आपको बता दे कि, पटना जिले के कुल 1.84 करोड़ जॉब कार्डो के रद्द होने का खतरा लगातार बना हुआ है,
- मौजूदा हाल बंया करें तो आपको बता दें कि, इन जॉब कार्ड धारको के भुगतान को लम्बित कर दिया गया है आदि।
किस प्रकार के जॉब कार्ड धारको के जॉब कार्ड को रद्द किया जा सकता है?
- हम, आपको बता दें कि, इस न्यू अपडेट के तहत उन जॉब कार्ड धारको के जॉब कार्ड को रद्द किया जा सकता है जिनका जॉब कार्ड तो बना है लेकिन इनका आधार कार्ड नहीं बना है,
- इनमें से ज्यादातर वे जॉब कार्ड धारक है जो कि, अपनी आजीविका के लिए दूसरे राज्यो मे प्रवासी मजदूर के तौर पर कार्य करते है या फिर पिछले 3 सालो से मनरेगा मे सक्रिय नहीं है।
जॉब कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अन्तिम तिथि क्या है?
- इस न्यू अपडेट के जारी होते हुए पूरे राज्य मे, युद्ध स्तर पर जॉब कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य शुरु कर दिया गया है,
- कहा गया है कि, राज्य के सभी 1.84 करोड़ जॉब कार्ड धारको को 26 जनवरी, 2023 ( लिंक करने की अन्तिम तिथि ) तक अपने – अपने जॉब कार्ड से अपने आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य है,
- 26 जनवरी, 2023 तक अपने जॉब कार्ड को आधार कार्ड से लिंक ना करने पर आपके जॉब कार्ड को रद्द किया जा सकता है आदि।
MGNREGA Job Card Aadhaar Link – ताज़ा जारी आंकड़े क्या कहते है?
इस न्यू अपडेट को लेकर संबंधित विभाग द्धारा ताज़ा आंकड़े जारी किये गये है जो कि, इस प्रकार से हैं –
मद | जॉब कार्ड धारको की संख्या |
कुल मजदूरो की संख्या | 1,14,74,609 |
आधार कार्ड पंजीकृत मजदूरो की संख्या ( जिनका आधार कार्ड बना हुआ है ) | 1,30,06,980 |
वे मजदूर जिनका जॉब कार्ड तो बना है लेकिन आधार कार्ड नहीं बना है | 1,84,04,802 |
पटना जिले मे सक्रिय जॉब कार्ड धारक मजदूरो की कुल संख्या | 95,64,132 |
वे जॉब कार्ड धारक मजदूर जिनका बैंक खाता अलग – अलग बैंको मे खुला हुआ है | 1,64,24,968 |
अभी तक कितने जॉब कार्डो को आधार कार्ड से लिंक किया गया है? | 86,65,317 |
MGNREGA Job Card Aadhaar Link लाभ
भारत सरकार के द्वारा चलाए गए इस कार्डधारक मजदुर लोगों को जॉब कार्ड को आधार कार्ड से लिंक MGNREGA Job Card Aadhaar Link कराने के योजना के तहत मजदूरों को कई लाभ दिए जाते है | NREGA Job Card Aadhar Link 2023 से मजदूरों को मिलने वाला लाभ के बारे मे नीचे विस्तार से बताया गया है जैसे :-
- बिहार नरेगा जॉब कार्ड धारक मजदूरों को बिहार सरकार के तरफ से रोजगार दिया जाएगा|
- ग्रामीण और शहरी दोनों नागरिक मजदूर इस जॉब card के लिए आवेदन कर सकते है |
- लाभार्थी को कुल 100 दिनों तक का लाभ दिया जाता है |
- और आवेदक को काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा |
MGNREGA Job Card Aadhaar Link का लाभ व हानि क्या होगा?
- MGNREGA Job Card Aadhaar Link का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि, राज्य मे फर्जी जॉब कार्ड धारक या फिर एक से अधिक जॉब कार्ड धारको की पहचान की जा सकेगी और उनके जॉब कार्ड को रद्द किया जा सकेगा,
- MGNREGA Job Card Aadhaar Link के बाद राज्य मे बड़े पैमाने पर जॉब कार्ड धारक मजदूरों की संख्या कम हो जायेगी क्योंकि फर्जी जॉब कार्डो को रद्द कर दिया जायेगा आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको पूरी विस्तृत न्यू अपडेट प्रदान की ताकि इस पूरी खबर से परिचित रहें।
How to Link Nrega Job Card With Aadhar Card?
आप सभी जॉब कार्ड धारक जो कि, अपने – अपने जॉब कार्ड से अपने आधार कार्ड को लिंक करना चाहते है उन्हें इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- MGNREGA Job Card Aadhaar Link करने के लिए सबसे पहले आप सभी जॉब कार्ड धारको को Application For Linking Aadhar Number Form को डाउनलोड करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करना होगा,
- प्रिंट करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा औऱ
- अन्त में, अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिश // डाक घर मे जाकर आपको अपने इस एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने – अपने जॉब कार्ड से अपने आधार कार्ड को लिंक कर सकते है।
👇Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)👇 |
|
Direct Link To Download Aadhar Card Linking Form | Click Here |
Download Official Notification | Click Here |
Official Site | Click Here |
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023 | Click Here |
More Latest Updates | Click Here |
Join Telegram For More Updates | Join Telegram |
Pariksha Ki Taiyari Online | Click Here |
Join Youtube For Details | Click Here |
Download Official Application | Click Here |
सारांश
मनरेगा के लाभार्थी आप सभी जॉब कार्ड धारको को समर्पित इस आर्टिकल मे, हमने आपको विस्तार से ना केवल MGNREGA Job Card Aadhaar Link करने की पूरी प्रक्रिया के बारे म बताया बल्कि हमने आपको इससे संबंधित जारी न्यू अपडेट की पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी से इस पूरे न्यू अपडेट से परिचित हो सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमे उम्मीद है कि, आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आाय होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेट करेगे।
क्विक लिंक्स
FAQ’s – MGNREGA Job Card Aadhaar Link
नरेगा जॉब कार्ड – NREGA Job Card क्या है?
NREGA Job Card के आधिकारिक दस्तावेज है, जिसके होने पर ग्रामीण को 100 दिनों का काम प्रदान किया जाता है।
NREGA का उद्देश्य क्या है?
NREGA के तहत हर गरीब ग्रामीण को उसके गांव के आस पास ही 100 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाती है।
नरेगा जॉब कार्ड आधार से करे लिंक कैसे करे
Narega Job Card में आधार को जोड़ने के लिए कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है। इसके लिए, आपको ऑफ़लाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा। आधार कार्ड को अपने जॉब कार्ड में जोड़ने के लिए, आपको पहले अपने पंचायत सचिव या वार्ड सदस्य के माध्यम से संपर्क करना होगा
How can I link my Aadhar card with my job card?
A few things will be examined, which we have listed below: Verify the SECC Tin number, bank, or post office account number. The competent officer must attest to the worker’s individual or family photograph. The Job card must be updated with the current demand, completed work, and allocation.
Is NREGA job card is Aadhar card?
Under MNREGA, the government guarantees 100 days of work in rural areas and 198.89 crore man-days of work have been done so far this year. In this, these workers are getting a minimum wage of Rs 216 for this year. Not only this, the accounts of all the workers will also be verified with the Aadhaar number.
[ad_2]