Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u661813530/domains/dailysarkariupdate.com/public_html/wp-content/plugins/elementor-pro/modules/dynamic-tags/tags/post-featured-image.php on line 36

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u661813530/domains/dailysarkariupdate.com/public_html/wp-content/plugins/elementor-pro/modules/dynamic-tags/tags/post-featured-image.php on line 36

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u661813530/domains/dailysarkariupdate.com/public_html/wp-content/plugins/elementor-pro/modules/dynamic-tags/tags/post-featured-image.php on line 36

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u661813530/domains/dailysarkariupdate.com/public_html/wp-content/plugins/elementor-pro/modules/dynamic-tags/tags/post-featured-image.php on line 36
PRAN Card 2023: नेशनल पेंशन स्कीम के तहत PRAN Card होना है बेहद जरूरी, जानें क्या है ये कार्ड और कब आता है आपके काम - DailySarkariUpdate.Com: सरकारी योजना का खजाना
DailySarkariUpdateLogo

PRAN Card 2023: नेशनल पेंशन स्कीम के तहत PRAN Card होना है बेहद जरूरी, जानें क्या है ये कार्ड और कब आता है आपके काम


Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u661813530/domains/dailysarkariupdate.com/public_html/wp-content/plugins/elementor-pro/modules/dynamic-tags/tags/post-featured-image.php on line 36

Join My Telegram GroupClick Here
Join My WhatsApp GroupClick Here
Download Android AppClick Here

5/5
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Print

PRAN Card 2023: नेशनल पेंशन स्कीम के तहत PRAN Card होना है बेहद जरूरी, जानें क्या है ये कार्ड और कब आता है आपके काम

[ad_1]

PRAN Card 2023: नेशनल पेंशन सिस्टम एक ऐसी स्कीम है, जो निवेशकों को हर महीने रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ देती है. इस स्कीम के तहत लाभ लेने के लिए आवेदकों को PRAN की आवश्यकता पड़ती है. पर्मानेंट रिटायमेंट अकाउंट नंबर एक 12 डिजिट का नंबर होता है. ये उन लोगों की पहचान करता है, जिन लोगों ने खुद को नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत रजिस्टर्ड किया है.

PRAN कार्ड को केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी रजिस्ट्रेशन करके नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) से ले सकते हैं. PRAN के तहत दो तरह के NPS अकाउंट आते हैं. टियर  1 के तहत आप पैसा निकाल नहीं सकते, लेकिन टियर 2 के तहत पैसा निकाला जा सकता है. हालांकि इसमें इक्विटी निवेश पर रिटायमेंट के बाद एक बड़ा अकाउंट मिलता है.

आपको बता दें कि, PRAN Card 2023  हेतु आवेदन करने के लिए आप सभी कर्मचारीयों को कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जिसकी पूरी  लिस्ट  हम, आपको इस लेख में प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से अपने PRAN Card 2023  के लिए  आवेदन  कर सकें।

PRAN Card 2023

PRAN Card 2023

PRAN Card 2023 – Overview

Name of the Article PRAN Card 2023
Full Form of PRAN Permanent Retirement Account Number of 12 Digits
Type of Article Latest Update
Who Can Apply? Only Central or State Government Employees Can Apply.
Mode of Application Online and Offline ( As Per Your Choice )
Charges of Application As Per Application
Detailed Information Please Read the Article Completely.

प्रान कार्ड की आवश्यकता

प्रान कार्ड के मिलने के बाद एनपीएस सब्सक्राइबर को अपने PRAN कार्ड की कॉपी रख लेनी चाहिए. इसकी जरूरत हर कदम पर पडती है. जब आप एनपीएस में आवेदन करते हैं तो प्रान की आवश्यकता होती है और जब आप पैसे निकालने जाते हैं तो भी इसकी जरूरत पडती है. PRAN कार्ड एक तरह से यूनिक आईडी की तरह काम करता है. इस कारण इसे चेंज नहीं किया जा सकता है.

READ ALSO:-  Aadhar Card Online Update Service Closed 2023 : अब आधार कार्ड खुद से ऑनलाइन सुधार हुआ बंद, अब ऐसे होगा आधार में सुधार

कैसे कर सकते हैं अप्लाई 

आप अपने PRAN कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ले सकते हैं. NPS की मेम्बरशिप के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एप्लीकेशन फॉर्म ही PRAN कार्ड होता है. इसमें पर्सनल डिटेल, सब्सक्राइबर की डिटेल, नॅामिनेशन डिटेल, सब्सक्राइबर स्कीम डिटेल और पीएफआरडीए का डिक्लेरेशन शामिल होता है.

PRAN Card 2023 – आवेदन के लिए किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

वे सभी कर्मचारी जो कि, अरपना – अपना  प्राण कार्ड  बनाना चाहते है तो आपको कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • धार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक / रद्द किया गया चेक,
  • पासपोर्ट की स्कैन्ड कॉपी,
  • आपके हस्ताक्षर की स्कैन्ड कॉपी,
  • आपका पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ  औऱ
  • चालू मोबाइल नंबर आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो को आपको प्रस्तुत करना होगा ताकि आप आसानी से अपने प्राण कार्ड  हेतु आवेदन कर सकें।

ऑनलाइन कैसे मिलेगा प्रान कार्ड 

आप एनएसडीएल या कार्वी वेबसाइट पर अकाउंट ओपन करने के पूरे प्रॉसेस को कर सकते हैं. यहां अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की मदद से आप प्रान कार्ड पा सकते हैं. एनपीएस में निवेश करने के आपके पास पहचान, एड्रेस प्रूफ और अन्य डिटेल के साथ ही पासबुक, फोटो जैसे दस्तावेज होने चाहिए.

How to Apply Online + Offline For PRAN Card 2023?

यदि आप  केंद्र सरकार या फिर राज्य सरकार  के कर्मचारी है औऱ अपना  प्राण कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको  ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन  माध्यम से आवेदन करना होगा जिसकी पूरी  प्रक्रिया हम आपको इस में, प्रदान करेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

PRAN Card 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • PRAN Card 2023 के लिए लाइन आवेदन  करने हेतु सबसे पहले आपको NPS Membership Application Form  प्राप्त करना होगा,

PRAN कार्ड आवेदन फॉर्म 

PRAN (परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर) मुख्य रूप से राष्ट्रीय पेंशन योजना के अभिदाता को जारी किया जाता है, इसलिए PRAN कार्ड आवेदन फॉर्म वही है जिसका उपयोग NPS के अभिदान करते हैं। निम्नलिखित PRAN कार्ड आवेदन फॉर्म (NPS आवेदन फॉर्म अनुलग्नक S1) की तस्वीर है:

PRAN Card Application Form

PRAN कार्ड के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित बातों पर ध्यान दें:

  • अभिदाता की व्यक्तिगत जानकारी
  • अभिदाता कीरोज़गार जानकारी
  • अभिदाता की नामांकन जानकारी
  • अभिदाता योजना कीजानकारी
  • अभिदाता द्वारा PFRDA(पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण) को दिया गया घोषणा-पत्र
  • इसके बाद आपको इस  एप्लीकेशन फॉर्म  को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को  स्व – अभिप्रमाणित  करके  आवेदन फॉर्म  के साथ में  अटैच  करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपको अपने इस  एप्लीकेशन फॉर्म व दस्तावेजो  को अपने नजदीकी राष्ट्रीय पेंशन कार्यालय  मे, जना करना होगा औऱ इसकी  रसीद  प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

PRAN Card 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • PRAN Card 2023  के लिए  ऑनलाइन आवेदन  करने के लिए सबसे पहले आपको NSDL Official Website  पर जाना होगा,
  • यहां पर आने के बाद आपको  Open Your Account  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  एप्लीकेशन फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को  स्कैन करके अपलोड  करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपको  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन की  रसीद  मिल जायेगी।
READ ALSO:-  School Closed News 2023: अधिक सर्दी के कारण सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग बंद, अब इस दिन से खुलेंगे आपके विद्यालय

उपरोक्त दोनो ही माध्यमों का प्रयोग करके आप अपने  प्राण कार्ड  हेतु  ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन  आवेदन कर सकती है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

👇Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)👇

Apply Online  Click Here
Download Official Notification Click Here
Official Site Click Here
SSC MTS Recruitment 2023 Click Here
SSC GD Admit Card 2023 Download Click Here
More Latest Updates Click Here
Join Telegram For More Updates Join Telegram
Pariksha Ki Taiyari Online Click Here
Join Youtube For Details Click Here
Download Official Application Click Here
PRAN Card 2023 1
PRAN Card 2023 1

PRAN Card को कैसे सक्रिय करें

अपने प्रान कार्ड को शुरू करने का सबसे आसान तरीका ई-हस्ताक्षर के उपयोग से रिपोर्ट को इलेक्ट्रॉनिक रूप से संकेत देना है।यदि आपने आधार का उपयोग कर प्रान कार्ड जनरेट किया है, तो ई-हस्ताक्षर/प्रिंट के भीतर ‘ई-साइन’ विकल्प चुनें

पैन का उपयोग कर PRAN के लिए आवेदन करें

  1. आपके पास“परमानेंट अकाउंट नंबर” (पैन) कार्ड होना चाहिए
  2. आपके पास e-NPS के माध्यम से अभिदाता रजिस्ट्रेशन के लिए, KYC के लिए बैंक में एक खाता होना चाहिए
  3. आपकीKYC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान आपके द्वारा चयनित बैंक द्वारा कि जाएगी
  4. रजिस्ट्रेशन के समय दिया गया नाम और पताKYC सत्यापन के लिए बैंक रिकॉर्ड के साथ मेल खाना चाहिए
  5. यदि जानकारी मेल नहीं खातीहै, तो आवेदन अस्वीकार हो सकता है। चयनित बैंक द्वारा KYC की अस्वीकृति के मामले में आवेदक से बैंक को संपर्क करने का अनुरोध किया जाता है
  • आपको ऑनलाइन सभी अनिवार्य जानकारी भरने की आवश्यकता है
  • आपको अपनी1 स्कैन की हुई फ़ोटो और हस्ताक्षर * .jpeg/*.jpg प्रारुप में 4kb -12kb फ़ाइल के आकार में अपलोड करने की आवश्यकता होती है
  • आपको इंटरनेट बैंकिंग से अपने NPSखाते में भुगतान करने के लिए एक पेमेंट गेटवे पर भेजा जाएगा

NRI PRAN कार्ड आवेदन प्रक्रिया

PRAN कार्ड के लिए आवेदन करते समय, NRI अभिदाताओं को निम्नलिखित बातें ध्यान में रखनी चाहिए:

  1. बैंक खाता स्थिति अर्थात अप्रत्यावर्तनीय खाता या प्रत्यावर्तनीय खाता चुनें
  2. NRI/NRO बैंक खाता जानकारी प्रदान करें और पासपोर्ट की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें
  3. संचार के लिए एक सुविधाजनक पते का चयन करें – विदेश का पता या भारत में स्थायी पता

मैं PRAN कार्ड कैसे प्रिंट कर सकता हूँ?

    1. ई-सिग्नेचर/प्रिंट और कूरियर” पेज पर “प्रिंट और कूरियर” विकल्प चुनें
    2. भरे हुए फॉर्म को प्रिंट करें और निर्धारित स्थान पर अपना फोटो चिपकाएँ। फोटोग्राफ को चिपकाने के लिए स्टेपलर/पिन का उपयोग न करें
    3. इसके बाद हस्ताक्षर करें
  • एक बार PRAN मिलने हो जाने के बाद, आपको PRAN कार्ड मिलने के 90 दिनों के भीतर फोटो के साथ पूरा PRAN कार्ड आवेदन फॉर्म उचित CRA (कार्वी/एनएसडीएल) को भेजना होगा
READ ALSO:-  SSC Daroga Bharti 2023: 62400 रुपये तक मिलेगी सैलरी | SSC में दरोगा की निकली बंपर भर्ती, करे यंहा से आवेदन

आप अपना ई-PRAN (इलेक्ट्रॉनिक PRAN) कार्ड को अपने NPS खाते में लॉग इन कर और “प्रिंट ई-PRAN” विकल्प का चयन कर प्रिंट कर सकते है।

मैं PRAN कार्ड स्टेटस/ स्थिति कैसे जान सकता हूँ? 

यदि आपने अपने रजिस्टर पते पर PRAN कार्ड की कागज़ी कॉपी प्राप्त करने का विकल्प चुना है, तो आप आसानी से अपने
PRAN कार्ड का स्टेटस/ स्थिति का पता ऑनलाइन लगा सकते हैं

NDSL

PRAN कार्ड स्टेटस पेज पर जाकर आप ये जान सकते हैं कि PRAN कार्ड को आपके पास पहुँचने में और कितना समय लगेगा।

PRAN कार्ड बैलेंस जानें

चूँकि PRAN कार्ड को मुख्य रूप से NPS अभिदाताओं के लिए एक विशिष्ट पहचानकर्ता के रूप में जारी किया जाता है, इसलिए यदि आप अपने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली खाते में लॉग इन करते हैं तो PRAN कार्ड बैलेंस जानने में आसानी होगी। एक बार लॉग इन करने के बाद, आप NPS पेंशन योजना के तहत पेश किए गए अनिवार्य स्तर 1 (टीयर 1) खाता और वैकल्पिक स्तर 2 (टीयर 2) खाता दोनों में अपनी शेष राशि देख सकते हैं।  

PRAN कार्ड ग्राहक सेवा

चूँकि PRAN कार्ड NPS के ग्राहकों को जारी किया जाता है, NPS ग्राहक सेवा प्रणाली PRAN कार्ड ग्राहक सेवा प्रणाली के रूप में भी कार्य करती है। PRAN कार्ड ग्राहक सेवा के लिए आप फोन पर, फैक्स द्वारा, ऑनलाइन ईमेल द्वारा और इसके साथ ही पास के प्रतिनिधि कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। NPS/PRAN कार्ड ग्राहक सेवा के बारे में अधिक जानें .

क्या मैं एक से अधिक PRAN कार्ड प्राप्त कर सकता हूँ?

नहीं। आप केवल एक PRAN नंबर/PRAN कार्ड प्राप्त कर सकता हैं क्योंकि मौजूदा नियमों के तहत आपको केवल एक NPS अभिदान की अनुमति है (एक ही PRAN के साथ स्तर 1 और स्तर 2 खाते में विभाजित)। EPF खाते के विपरीत, अपनी नौकरी बदलने पर आपको नया NPS खाता खोलने की आवश्यकता नहीं है, आप मौजूदा खाते में ही योगदान करके वह खाता जारी सकते हैं। आप अपने NPS खाते को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भी आसानी से ट्रान्सफर कर सकते हैं।

हालाँकि वर्तमान में NPS और NPS लाइफ/ अटल पेंशन योजना (APY)  जुड़ी नहीं हैं। इसलिए वे व्यक्ति जिनके NPS और APY दोनों खाते हैं, उनके कई PRAN कार्ड हो सकते हैं जिन्हें बाद में एक किया जा सकता है।

सारांश

केंद्र सरकार व राज्य सरकार  के आप सभी कर्मचारीयों को समर्पित इस लेख मे, हमने आपको विस्तार से ना केवल PRAN Card 2023  के बारे मे, बताया बल्कि हमने आपको  ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो ही माध्यमों  से आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे मे, बताया ताकि आप सभी  कर्मचारी जल्द से जल्द अपना – अपना  प्राण  कार्ड बनवा  सकें।

अन्त, हमे उम्मीद है कि, आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

FAQ’s – PRAN Card 2023

How can I get my Pran card?

To register for the PRAN, central and state government employees have to log on to the National Securities Depository Limited (NSDL) website to either download the form or make the application online it self.

Can I apply online for Pran card?

Can I generate PRAN online? Yes. you can generate PRAN Online using e-NPS (either Aadhaar based or PAN based) and subsequently you are required to shift your PRAN under your associated Nodal Office by submitting Form IIS-1 (Inter Sector Shifting Form).

[ad_2]