DailySarkariUpdateLogo

Bihar Agriculture University Recruitment 2023 : बिहार कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती

Bihar Agriculture University Recruitment 2023

Join My Telegram GroupClick Here
Join My WhatsApp GroupClick Here
Download Android AppClick Here

5/5
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Print

Bihar Agriculture University Recruitment 2023 : बिहार कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती

 

Bihar Agriculture University Recruitment 2023 : नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी कोBihar Agriculture University Recruitment 2023 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे |

जिसमे, हम आप सभी को बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ओर से निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया के बारे में, आपके एग्जाम कब से होंगे, कब तक आवेदन करने की तिथि है, उम्र सीमा, पदों का विवरण, पात्रता मापदंड, सैलरी कितनी मिलेगी, सिलेक्शन की प्रोसेस क्या है, आवेदन करने की प्रक्रिया, इत्यादि के बारे में बताएंगे |  इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

Bihar Agriculture University Recruitment 2023
Bihar Agriculture University Recruitment 2023

Bihar Agriculture University Recruitment 2023 : संक्षिप्त विवरण 

आर्टिकल  का नाम Bihar Agriculture University Recruitment 2023
आर्टिकल  का प्रकार Sarkari Jobs
आवेदन का माध्यम Offline 
आर्टिकल की तिथि 01/05/ 2023
विभाग का नाम बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर
कुल पदों की संख्या  147 
आवेदन शुरू होने की तिथि 28 अप्रैल 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई 2023

Bihar Agriculture University Recruitment 2023

दोस्तों, आप सभी युवा वर्ग के लोगों के लिए बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ओर से non-teaching पदों के लिए कुल 147 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है | यहां पर भर्ती के लिए कई प्रकार के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है | जैसे, ही कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक, लेखापाल और अन्य पदों के लिए, सभी योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |

READ ALSO:-  Bihar Board 12th Result Date 2023 : बिहार बोर्ड ने बताया कब जारी होगा 12वीं का रिजल्ट ? जाने पूरी जानकारी

 साथ ही आपकी जानकारी के लिए यह बात बता दें, कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय भर्ती परीक्षा 2023, के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को ऑफलाइन माध्यम की सहायता से 28 अप्रैल 2023- 19 मई 2023 तक आवेदन लिया जा सकेगा | दोस्तों, अगर आप भी इनके पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो हमने आप होनी चाहिए | इसके बारे में पूरी प्रक्रिया को सरल एवं आसान भाषा में समझाया है | जिससे कि आप आसानी के साथ इनके पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे |

महत्वपूर्ण तिथि 

बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ओर से निकाली गई इस भर्ती के अंतर्गत आवेदकों को आवेदन करने के लिए ऑफलाइन माध्यम का सहारा लेना होगा | ऑफलाइन आवेदन करने की तिथि का निर्धारण 28 अप्रैल 2023 से लेकर 29 मई 2023 रखा गया है | साथ ही उचित माध्यमों के साथ आप 5 जून 2023 तक इनके पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे |

आवेदन शुरू होने की पहली तिथि  28 अप्रैल 2023 
आवेदन करने की आखिरी तिथि  29 मई 2023 
उचित माध्यम के द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम  तिथि  5 जून 2023
आवेदन करने की  माध्यम  Offline

आवेदन शुल्क 

बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ओर से निकाले गए, इस परीक्षा के लिए अलग-अलग वर्ग के परीक्षार्थियों से अलग-अलग आवेदन शुल्क लिया जाएगा | जिस की सूची निम्न प्रकार से है- 

GEN/OBC/EWS/OTHER State  800 रुपये 
SC/ST/PH/Female  100 रुपये 
Payment Mode  ऑफलाइ

उम्र सीमा 

बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ओर से निकाले गए, इस परीक्षा की अलग-अलग वर्गों के परीक्षार्थियों की अलग-अलग उम्र सीमा का निर्धारण किया गया है | और साथ ही अलग-अलग पदों पर भी अलग-अलग उम्र सीमा का निर्धारण किया गया है | जिसकी सूची निम्न प्रकार से हैं- 

  • न्यूनतम उम्र सीमा :-  18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु सीमा :-  37 वर्ष (UR महिला एवं पुरुष )
  • अधिकतम आयु सीमा :- 40 वर्ष (UR  महिला)
  • अधिकतम आयु सीमा :-  40 वर्ष (BC/EBC महिला एवं पुरुष)
  • अधिकतम आयु सीमा :- 42 वर्ष(SC/ST- महिला एवं पुरुष)
READ ALSO:-  CRPF Constable GD Recruitment 2023 : 10वीं पास के लिए जीडी कॉन्स्टेबल की 1.30 लाख वैकेंसी, इतनी है सैलरी

पदों का विवरण 

अगर आप भी  बिहार कृषि विश्वविद्यालय निकाली गई, भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इनके कौन से पद के लिए कितना भर्ती निकाला गया है | इसके बारे में जान लेना चाहिए | जिस की सूची निम्न प्रकार से है- 

पद का नाम पद की संख्या 
सहायक 36
लेखापाल 15
कंप्यूटर ऑपरेटर 10
चालक 15
प्रयोगशाला अनुचर 56
लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर 10
गाडनर 05
कुल पदों की संख्या  147

शैक्षणिक  योग्यता 

सहायक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक अथवा समकक्ष और कंप्यूटर में DCA की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए 
लेखापाल किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से स्नातक समकक्ष  डिग्री, कंप्यूटर में कम से कम 1 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए (ADCA) |
कंप्यूटर ऑपरेटर किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान  अथवा विश्वविद्यालय से स्नातक समकक्ष डिग्री, कंप्यूटर में DCA साथी इंग्लिश और हिंदी के टाइपिंग में 40 और 30  शब्द का  स्पीड प्रति मिनट प्राप्त होना चाहिए | 
चालक मैट्रिक, छोटे वाहन चलाने का ज्ञान प्राप्त होना चाहिए और साथ ही साथ उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस,LMV रात होनी चाहिए, एक बार चयन हो जाने के बाद 2 वर्षों में HMV का लाइसेंस प्राप्त करना जरूरी है | 
गाडनर दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण, शारीरिक रूप से स्वस्थ, साइकिल चलाना आना चाहिए, 3 सीट महिलाओं के लिए रिजर्व है और इनके लिए साइकिल चलाना अनिवार्य नहीं है |

Bihar Agriculture University Recruitment 2023 सैलरी 

पद का नाम वेतन का स्तर  वेतन 
सहायक 06 ₹9300 से लेकर ₹34800 तक 
लेखापाल 06  ₹9300 से लेकर ₹34800 तक
कंप्यूटर ऑपरेटर 04 ₹5200 से लेकर  ₹20200 तक 
चालक
प्रयोगशाला अनुचर 01 ₹5200 से लेकर ₹20200 तक 
लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर 04 ₹5200 से लेकर ₹20200 तक 
गाडनर 01  ₹5200 से लेकर ₹20200 तक 
READ ALSO:-  Indian Army JCO Recruitment 2023 : आर्मी की तरफ से निकली नई भर्ती, ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू

Bihar Agriculture University Recruitment 2023 आवेदन कैसे करें ?

  • निचे दिए गए लिंक से आवेदन पत्र डाउनलोड करें एवं प्रिंट करके उसे अच्छे से भरें निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज का फोटो चिपकाएं
  • भरे गए आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट एवं शैक्षणिक और अन्य प्रमाण पत्र जैसे आवासीय जाति दिव्यांग प्रमाणपत्र का स्व अभिप्रमाणित फोटो कॉपी लगाकर निर्धारित तिथि तक स्पीड पोस्ट या रेजिस्टर्ड डाक से निचे दिए अड्रेस पर भेजें।

आवेदन भेजने का पता 

“प्रभारी पदाधिकारी (नियुक्ति ). नियुक्ति शाखा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर भागलपुर बिहार पिन कोड- 813210”

चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न

Test Written Exam Interview Total
Marks 80 20 100
कम्प्यूटर ऑपरेटर / लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं चालक पद हेतु कौशल परीक्षण (Skill Test) / कम्प्यूटर प्रवीणता परीक्षा ली जाएगी। कौशल परीक्षण (Skill Test) ‘कम्प्यूटर प्रवीणता परीक्षा Qualifying प्रकृति का होगा ।

Important Links

Download Form Click Here
Download Notification Click Here
Official Site Click Here
Mukhymantri Kanya Vivah Yojana 2023 Click Here
More Latest Updates Click Here
Join Telegram For More Updates Join Telegram
Pariksha Ki Taiyari Online Click Here
Join Youtube For Details Click Here
Download Official Application Click Here

FAQS : Bihar Agriculture University Recruitment 2023

Q1. Bihar Agriculture University Recruitment 2023 कब तक आवेदन किया जा सकता है ?

Ans- आप इनके पदों के लिए 29 मई 2023 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |

Q2. Bihar Agriculture University Recruitment 2023 के लिए कुल सीटों की संख्या कितनी है ?

Ans- 147 

Leave a Comment