Bihar Graduate MLC Voter Registration 2025 : बिहार स्नातक निर्वाचन लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े? घर बैठे ऐसे करें आवेदन, मिनटों में पूरी होगी प्रक्रिया

Bihar Graduate MLC Voter Registration 2025

Bihar Graduate MLC Voter Registration 2025 – नमस्कार दोस्तों, अगर आप सभी बिहार राज्य के स्थायी निवासी है और बिहार विधानपरिषद् चुनाव में अपना कीमती वोट देना चाहते है तथा आप स्नातक उतीर्ण है तो इसके लिए आप अपना नाम निर्वाचन सूचि में जोड़ सकते है, वो भी घर पर बैठे ही। इसके तहत बिहार विधानपरिषद निर्वाचन लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है, जिसके लिए आप सभी आसानी के साथ आवेदन कर सकते है और इस निर्वाचन लिस्ट में अपना नाम शामिल कर सकते है।

यदि आप भी Bihar Snatak Nirvachan Online Registration 2025 करना चाहते है तथा बिहार विधानपरिषद चुनाव में अपना कीमती वोट देना चाहते है तो इस आर्टिकल में हम आपको पुरे विस्तार से बिहार स्नातक निर्वाचन लिस्ट में नाम कैसे जोड़े इसकी पूरी प्रक्रिया बताएँगे तथा इससे जुडी सभी विभिन्न प्रकार की जानकारी इस पोस्ट में सम्मलित है, इसलिए इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें।

Bihar Snatak Nirvachan Online Registration 2025 Overview

Authority Chief Electoral Officer, Bihar
Name of the Article Bihar Snatak Nirvachan Online Registration 2025
Article Type New Update
Form name Form-18
Application Mode Online/Offline
Application Starting Date Already Started
Application Ending Date Read Complete Article Carefully
Eligibility Graduate Passed Candidates
Official Website ceobihar.nic.in
Home Page mybihargov.com

बिहार स्नातक निर्वाचन क्या है?

बिहार स्नातक निर्वाचन (Graduate Constituency Election) बिहार विधान परिषद् (MLC) की एक विशेष चुनाव प्रक्रिया है, जिसमें केवल वे लोग वोट डाल सकते हैं, जिन्होंने स्नातक यानी Graduation की डिग्री प्राप्त की हो। बिहार विधानपरिषद चुनाव में हर जिले में पंजीकृत स्नातक मतदाता अपने छेत्र के विधान परिषद् सदस्य (MLC) का चुनाव में भाग ले सकते है। अगर आपको इसके बारे में ज्यदा ज्ञान अर्जित करने है यह कैसे सिस्टम से काम करता है तो आपको इसके लिए संविधान के अनुच्छेद 171 को जानना पड़ेगा।

यह निर्वाचन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 171 के तहत किया जाता है। इसमें यह प्रावधान है की विधान परिषद के कुछ सदस्य ”स्नातक निर्वाचन छेत्रों” से चुने जायेंगे। इस आर्टिकल में बिहार स्नातक निर्वाचन लिस्ट में नाम कैसे जोड़े इसकी पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताई गई है तथा इसके लिए आवेदन करने का सीधा लिंक भी प्रदान किया गया है।

See also  Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana 2025

महत्वपूर्ण तिथियां : बिहार स्नातक निर्वाचन लिस्ट में नाम कैसे जोड़े

कार्यक्रम  कार्यक्रम तिथि 
पंजीकरण शुरू होने की तिथि 30 सितम्बर 2025
पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर 2025
प्रारंभिक मतदाता सूचि के प्रकाशन की तिथि 25 नवंबर 2025
दावा या आपत्ति स्वीकार करने की प्रारंभ तिथि 25 नवंबर 2025
दावा या आपत्ति स्वीकार करने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2025
दावा या पट्टी के निपटारे के बाद मुद्रण की तिथि 25 दिसम्बर 2025
अंतिम मतदाता सूचि के प्रकाशन की तिथि 30 दिसम्बर 2025
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

बिहार स्नातक निर्वाचन लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए क्या योग्यताएं है?

अगर आप सभी उम्मीदवार Bihar Graduate MLC Voter Registration 2025 करके विधानपरिषद चुनाव में वोट डालना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो इस प्रकार से है-आवेदक भारत का मूल नागरिक होना चाहिए।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (University) से स्नातक की डिग्री प्राप्त की होना चाहिए।
  • आवेदक का नाम स्नातक निर्वाचन छेत्र की मतदाता सूचि में दर्ज होना चाहिए।

घर बैठे करें आवेदन, मिनटों में पूरी होगी प्रक्रिया
MLC वोटर बनने के लिए अब लंबी लाइनें या दफ्तरों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं है. बस आपको https://ceo.bihar.gov.in/tcgconline/Default.aspx वेबसाइट पर जाना है और ऑनलाइन फॉर्म 18 भरना है. यह फॉर्म खासतौर पर स्नातक मतदाताओं के लिए है. वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरीफिकेशन करके लोगों होना होगा. फिर “Graduate” अप्लाई वाले विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें मांगी गई जानकारी भरनी होगी और डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे. आवेदन स्वीकार होते ही आपका नाम MLC वोटर लिस्ट में जुड़ जाएगा.

आवश्यक डॉक्यूमेंट : बिहार स्नातक निर्वाचन लिस्ट में नाम कैसे जोड़ें 

अगर आप सभी उम्मीदवार Bihar Graduate MLC Voter Registration 2025 करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ वैध डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है जिसकी मदद से ही आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे जो इस प्रकार से है-

  • आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र
  • स्नातक की डिग्री या मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर आदि।
See also  Bihar Ration Card Name Add Online 2023: राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े | मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े

बिहार स्नातक निर्वाचन छेत्र कौन-कौन से है?

Bihar Graduate MLC Voter Registration 2025 करने से पहले आपको बिहार में कितनी निर्वाचन छेत्र है इसकी जानकारी होना जरुरी है, जो इस प्रकार से है-

  • पटना स्नातक निर्वाचन छेत्र
  • मगध स्नातक निर्वाचन छेत्र
  • दरभंगा स्नातक निर्वाचन छेत्र
  • तिरहुत स्नातक निर्वाचन छेत्र
  • कोशी स्नातक निर्वाचन छेत्र

इनमे से प्रत्येक छेत्र में में एक सदस्य विधान परिषद के लिए चुना जाता है।

Online Process Step By Step Bihar Graduate MLC Voter Registration 2025 

अब हमारे जितने भी आवेदक Bihar Graduate MLC Voter Online Registration करना चाहते है वे सभी आवेदक निचे बताये गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते है:-

  • सबसे पहले इनकी अधिकारिक वेबसाइट https://ceoelection.bihar.gov.in/ पर जाये।Bihar Graduate MLC Voter Registration 2025 
  • इसके बाद होम-पेज पर Graduate Constituency का विकल्प मिलेगा उस पर क्लीक करें।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • अब यहां पर आपको New User Registration के आप्शन पर क्लीक करना है।बिहार स्नातक निर्वाचन लिस्ट में नाम कैसे जोड़े
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होकर आएगा यहां पर आपको अपना Mobile Number दर्ज करने है और प्राप्त ओटीपी (Get OTP) के माध्यम से पोर्टल में लॉग-इन हो जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने Form 18 (Graduate Electoral Roll Form) खुलकर आ जाएगा जिसमें की आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को सही तरीके से दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आपसे मांगी गई सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके यहां अपलोड कर देना है।
  • अंत में, आपको Final Submit का विकल्प मिलेगा उस पर क्लीक करना है और अपनी आवेदन स्लिप यानी रशीद डाउनलोड व प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेना होगा।

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन प्रोसेस को फॉलो करके सभी आवेदक काफी आसानी के साथ Bihar Snatak Nirvachan Online Registration 2025 कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आवेदन करने का सीधा लिंक निचे इम्पोर्टेन्ट लिंक सेक्शन में प्रदान किया गया है।

See also  Ladli Bahna Yojana Certificate 2023 : लाड़ली बहन योजना मिनटों में करे अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड

Important Links for Bihar Graduate MLC Voter Registration 2025

Online Apply Click Here
Applicant Login Click Here
Application Home Page Click Here
Home Page Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
Official Website Click Here

निष्कर्ष : बिहार स्नातक निर्वाचन लिस्ट में नाम कैसे जोड़े

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पुरे विस्तार से बिहार स्नातक निर्वाचन लिस्ट में नाम कैसे जोड़ें इसकी पूरी प्रक्रिया बताया है तथा इससे जुड़ी सभी विभिन्न प्रकार की जानकारी विस्तारपुर्वक बताया है ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या न हो तथा इसके लिए आवेदन करने का भी लिंक उपर हमने लगा दिया है।

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा तो इसे और भी दोस्तों के साथ में शेयर करें जो Member of Legislative Council (MLC) चुनाव में अपना वोट डालना चाहते है तथा इसका लाभ प्राप्त करना चाहते है। यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद:

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

Q1. बिहार स्नातक निर्वाचन में कौन वोट दे सकता है?
उत्तर:- केवल वे लोग जिनके पास स्नातक की डिग्री है और जिन्होंने मतदता सूचि में अपना नाम दर्ज कराया है।

Q2. मतदाता सूचि में नाम जोड़ने की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर:- Bihar Graduate MLC Voter Registration 2025 करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर 2025 तक निर्धारित की गई है।

Q3. यह चुनाव कितने साल में एक बार होता है?
उत्तर:- हर 6 वर्ष में एक बार होता है, लेकिन हर 2 वर्ष में कुछ सीटें खाली होती है।

Q4. बिहार में कुल कितने स्नातक निर्वाचन छेत्र है?
उत्तर:- बिहार में कुल 5 स्नातक निर्वाचन छेत्र है।

Q5. क्या स्नातक निर्वाचन में ऑनलाइन आवेदन करना संभव है?
उत्तर:- हाँ, बिहार निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में ऊपर दी गई है ध्यान से पढ़ें।

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks