Bihar jamin ka rasid kaise kate online 2025: बिहार में घर बैठे जमीन की रसीद कैसे काटें – पूरी प्रक्रिया जानें

Bihar jamin ka rasid kaise kate online 2025 :- राज्य में ऐसे बहुत सारे जमीन मालिक है जो अपने जमीन का रसीद काटना चाहते है किन्तु उन्हें सिर्फ इसके ऑफलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी है | ऐसे में उन्हें अपने जमीन का रसीद कटवाने के लिए कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है | तो आज हम आपको बताने वाले है की आप बिना किसी कार्यालय के चक्कर लगाये घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अपने जमीन का रसीद कर सकते है |

Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate Online 2025 : आप किस प्रकार से अपने जमीन का रसीद कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | तो अगर आप अपने जमीन का रसीद काटना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | खुद से ऑनलाइन के माध्यम से अपने जमीन का रसीद काटने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate Online 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate Online 2025 : बिहार में घर बैठे जमीन की रसीद कैसे काटें – पूरी प्रक्रिया जानें
Post Date  09/11/2025 
Post Type  बिहार भूमि नई सुविधा 
Update Name  बिहार जमीन रसीद 
जमीन रसीद काटें ? ऑनलाइन 
Official Website biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi

Bihar jamin ka rasid kaise kate online 2025

Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate Online 2025 : अगर आप अपने जमीन का रसीद काटना चाहते है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है | क्योकि आप खुद से ऑनलाइन घर बैठे अपने जमीन का रसीद काट सकते है | इसके लिए आपको कहीं भी जानते की जरूरत नहीं है | क्योकि आज हम आपको बताने वाले है की आप किस प्रकार से घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अपने जमीन का रसीद काट सकते है |

See also  CV Raman Talent Search Test Admit Card 2023 Download: साइंस प्रतियोगिता एडमिट कार्ड जारी ऐसे करे डाउनलोड

Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate Online 2025 : हमारे बताये गए तरीके से आप ऑनलाइन के माध्यम से अपने लगान का भुगतान करके अपना जमीन का रसीद काटे सकते है | आप किस प्रकार से लगान का भुगतान कर सकते है और अपने जमीन का रसीद किस प्रकार से काट सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अपने जमीन का रसीद काटने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है | 

Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate Online 2025 : बिहार जमीन रसीद काटने के लिए देनी होगी ये सभी जानकारियां

  • जिला का नाम
  • अंचल का नाम
  • हल्का नाम
  • मौजा नाम
  • भाग बर्तमान
  • पृष्ठ संख्या वर्तमान

Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate Online 2025 : इन सभी नामो से खोज सकते है अपना जमीन रसीद

  • रैयत का नाम से खोजे
  • प्लाट नंबर से खोजे
  • खाता नंबर से खोजे
  • जमाबन्दी संख्या से खोजे
  • समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
  • कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या से खोजे

Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate Online 2025 : जमीन का लगान ऑनलाइन भुगतान करने का पेमेंट मोड

E-Payment
Online net banking-PNB, IDBI, SBI, UBI, Cenara Bank Bank of Baroda only.
UPI-SBI
Debit and Credit Card-SBI

E-payment के माध्यम से भू-लगान के सफल भुगतान के बाद रैयतों को लगान रसीद की प्रति प्राप्त हो जाएगी |
Payment over the bank counter through challan (Only PNB & SBI)

बैंक चालान की प्रति प्राप्त होगी , जिसे रैयत अपने बैंक में जकार Challan के माध्यम से भू-लगान का भुगतान कर सकेंगे तथा लगान रसीद की प्राप्ति वे अपनी जमाबंदी पंजी पृष्ठ से देख सकेंगे |

See also  Bihar Mantrimandal List 2025 : बिहार मंत्री मंडल नया लिस्ट जारी, जाने किन-किन लोगो में लिया मंत्री पद का शपथ

Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate Online 2025 : ऐसे काटे अपने जमीन का रसीद ऑनलाइन

  • इसके लिए आपको सबसे पहले biharbhumi.bihar.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा | 
  • वहां जाने के बाद आपको “भू-लगान” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको “ऑनलाइन भुगतान करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके समाने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से Login करके आप “ऑनलाइन लगान भुगतान ” कर सकते है |

नोट :- अगर आपका भुगतान फेल (fail) हो गया है तो कृप्या दुबारा भुगतान (Payment) नहीं करें | फेल (fail) या लंबित (Pending) भुगतान (Payment) के Status को पहले जाँच (check) लें |

Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate Online 2025 : ऐसे चेक करे भू-लगान लंबित भुगतान की स्थिति (Failed Transaction Status)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले biharbhumi.bihar.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको “भू-लगान” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको “लंबित भुगतान देखें (Failed Transaction Status)” का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ कुछ जरुरी जानकारी डालकर Submit करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने लंबित भुगतान की स्थिति खुलकर आ जाएगी |
अपना जमीन रसीद काटनें Click HereNew Image

Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Jamin Kewala Kaise Nikale Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

See also  UP Police SI Exam Date 2025 Out | यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा तिथि जारी
बिहार में जमीन की रसीद ऑनलाइन कहां से काटी जाती है?

बिहार में जमीन की रसीद बिहार भूमि पोर्टल (biharbhumi.bihar.gov.in) या राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन काटी जा सकती है।

Bihar Jamin Rasid काटने के लिए क्या जरूरी दस्तावेज चाहिए?

इसके लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत होती है: खाता नंबर या जमाबंदी नंबर रजिस्ट्रेशन या प्लॉट नंबर जमीन मालिक का नाम मोबाइल नंबर और ईमेल ID (वैकल्पिक)

Bihar Jamin Rasid Online कैसे काटें?

वेबसाइट खोलें biharbhumi.bihar.gov.in “भू-राजस्व रसीद (Online Lagaan)” पर क्लिक करें जिला, अंचल और खाता नंबर दर्ज करें भुगतान राशि चुनें और Pay Online करें भुगतान के बाद रसीद डाउनलोड करें या प्रिंट निकालें

Bihar Jamin Rasid का भुगतान कौन-कौन से माध्यम से किया जा सकता है?

आप Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI या Wallet से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks