Bihar KCC Loan Yojana 2025: बिहार में कृषि लोन के लिए आवेदन शुरू – ऐसे मिलेगा किसानों को फायदा

Bihar KCC Loan Yojana 2025 :- ऐसे बहुत सारे व्यक्ति है जो कृषि से जुड़े अलग-अलग प्रकार के काम करते है और अपने जरूरत के अनुसार कृषि लोन लेना चाहते है | तो उन सभी के लिए सहकारी भूमि विकास बैंक के तरफ से नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है की कृषि से जुड़े अलग-अलग प्रकार के काम करने वाले के लिए ऋण के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | आपको बता दे की किसानो को सरकार के तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड योजना जिसे KCC लोन योजना भी कहा जाता है के तहत लाभ प्रदान करते है |

Bihar KCC Loan Yojana 2025 इसके तहत किसानो को सबसे कब ब्याज पर उनकी जरूरत के अनुसार लोन दिए जाते है | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है , इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से देखने को मिल जाएगी | अगर आप इस योजना के तहत अलभ लेना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 

Bihar KCC Loan Yojana 2025 : Overviews
Post Name  Bihar KCC Loan Yojana 2025 : बिहार में कृषि लोन के लिए आवेदन हुआ शुरू, जल्दी करे आवेदन – ऐसे मिलेगा लाभ
Post Date  12/10/2025
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन
Loan Amount  50 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक
Apply Mode  Online/Offline
Official Website pmkisan.gov.in

Bihar KCC Loan Apply 2025

Bihar KCC Loan Yojana 2025 : सहकारी भूमि विकास बैंक के तरफ से एक बहुत ही अच्छी जानकारी दी गई है | आपको बता दे की सहकारी भूमि विकास बैंक के तरफ से अलग-अलग प्रकार के कृषि से जुड़े कामो के लिए लोन के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | सहकारी भूमि विकास बैंक के तरफ से इसे लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | आपको बता दे की अलग-अलग योजना के तहत ऋण का लाभ के लिए आवेदन  02 अक्टूबर 2025 को शुरू कर दिए गये है |

See also  Download Ration Card With Adhar Card 2023 : अपने आधार कार्ड से राशन कार्ड डाउनलोड करें, जाने पूरी प्रक्रिया

किसानो के लिए विशेष जानकारी :-

किसान राहत योजना/ स्वर्णिम छुट योजना दिनांक 31.03.2025 तक लागू किया गया है | ( बैंक से संबंधित ऋणी सदस्यों को अपन ऋण एक मुश्त समझौटा के तहत जमा कर सकते है जिसमे अतिरिक्त सूद पर 100% तक छुट योजना निर्धारित प्रावधान के तहत दिनांक 31.03.2026 तक लागू किया गया है |

Bihar KCC Loan Yojana 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

Bihar KCC Loan Yojana 2025 : इस योजना के तहत सरकार के तरफ से कृषि कार्यो को लेकर आर्थिक सहायता के तौर पर लोन दिया जाता है | इस योजना के 5 लाख रूपये तक लोन दिया जाता है | इसके तहत लोन केवल 7% तक ब्याज दर पर दिए जाते है |

ब्याज अनुदान :- 5.00 लाख रुपये तक के त्वरित चुकौती प्रोत्साहन (पीआरआई) के रूप में ब्याज छूट के रूप में 3% प्रति वर्ष।

ब्याज दर:

5.00 लाख रुपये तक – 7% प्रति वर्ष जो भारत सरकार द्वारा ब्याज अनुदान के अधीन है|

ब्याज अनुदान के लिए, बैंक को आधार विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य है (जैसा लागू हो)|

रु. 5.00 लाख से अधिक – जैसा कि समय-समय पर लागू हो|

Bihar KCC Loan Yojana 2025 : किन्हें मिलता है KCC लोन योजना का लाभ

राज्य के ऐसे व्यक्ति जो कृषि से जुड़े काम करते है |

इसके तहत सीमांत कृषक, बटाईदार किसान दोनों लाभ ले सकते है |

राज्य के ऐसे व्यक्ति जो खेती-बाड़ी का काम करते है |

ऐसे व्यक्ति जो पशुपालन का काम करते है |

ऐसे व्यक्ति जो मछली पालन का काम करते है |

इस योजना के तहत वो सभी व्यक्ति पात्र है जो कृषि से जुड़े अलग-अलग प्रकार के काम जैसे पशुपलान, मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन जैसे काम करते है |

See also  All State 2003 Voter List Download – सभी राज्यों की वोटर लिस्ट PDF देखें

Bihar KCC Loan Yojana 2025 : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

=>इसके तहत 18 से 75 वर्ष के सभी किसान लाभ ले सकते है |

=>इसके तहत कृषि के अतिरिक्त अन्य प्रकार के कृषि कार्य जैसे पशुपालन, मछली पालन एवं बागवानी करने वाले किसान भी लाभ ले सकते है |

=>सभी किसान-व्यक्ति/संयुक्त उधारकर्ता जो मालिक कृषक हैं।

=>सीमांत कृषक, जबानी पट्टेदार और बटाईदार, आदि।
=>स्‍वयं सहायता समूह अथवा किसानों का संयुक्‍त देयता समूह, जिसमें सीमांत कृषक, बटाईदार किसान आदि शामिल हैं।

नोट – आपको बता दे खेती करने वाले किसान, पशु पालन करने वाले किसान, मछली पालन करने वाले किसान एन अन्य अलग-अलग प्रकार के कृषि से जुड़े किसानो को KCC लोन योजना के तहत लाभ दिए जायेगे |

Bihar KCC Loan Yojana 2025 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदन पत्र
  • दो पासपोर्ट आकार के फोटो
  • आईडी प्रूफ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट आदि (इसमें से कोई एक)
    पता जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि
  • राजस्व प्राधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित भूमि का प्रमाण
  • फसल पैटर्न (उगाई गई फसलें) रकबे के साथ
  • 1.60 लाख रुपये/3.00 लाख रुपये से अधिक की ऋण सीमा के लिए प्रतिभूति दस्तावेज, जैसा लागू हो। ·मंजूरी के अनुसार कोई अन्य दस्तावेज

Bihar KCC Loan Yojana 2025 : आवेदन प्रक्रिया

Bihar KCC Loan Yojana 2025 : अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो सहकारी भूमि विकास बैंक समिति के तरफ से 02 अक्टूबर को योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है |

इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से लिए जाते है | इसके तहत लाभ लेने के लिए आपको बैंक में जाकर ऑफलाइन के माध्यम से इसके लिए आवेदन करना होगा |

See also  Bihar Education Policy 2023 : बिहार में अब 4 साल में पूरा होगा ग्रेजुएशन, लागू हुआ सेमेस्टर सिस्टम

इसके आलावा विभाग द्वारा समय -समय पर KCC लोन योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर कैंप का आयोजन किया जाता है | जिससे की इच्छुक किसान इस कैंप में जाकर योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सके |

Bihar KCC Loan Yojana 2025 : Important Links

 

For Form Download Click HereNew Image

Check Official Notification Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

बिहार KCC लोन योजना 2025 क्या है?

बिहार KCC लोन योजना 2025 किसानों को कम ब्याज दर पर कृषि कार्यों के लिए ऋण उपलब्ध कराती है। इस योजना के तहत किसान बीज, खाद, कीटनाशक और अन्य कृषि जरूरतों के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar KCC Loan Yojana 2025 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

इस योजना के लिए बिहार राज्य का कोई भी किसान, भूमिधारी या पट्टेदार किसान आवेदन कर सकता है। साथ ही, डेयरी, मत्स्य पालन या बागवानी करने वाले किसान भी पात्र हैं।

KCC लोन के लिए जरूरी दस्तावेज़ कौन-कौन से हैं?

आधार कार्ड भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र बैंक पासबुक पासपोर्ट साइज फोटो पहचान और पता प्रमाण फसल से जुड़ी जानकारी

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks